Liam patterson
क्या ये है The Hundred 2025 का बेस्ट बॉल? गेंदबाज़ तक रह गया था हैरान; देखें VIDEO
The Hundred 2025 Ball of The Tournament: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 31वां मुकाबला बीते गुरुवार, 27 अगस्त को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) के स्पिन गेंदबाज़ लियाम पैटरसन-व्हाइट (Liam Patterson-White) ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के खिलाफ 20 गेंदों पर सिर्फ 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच लियाम ने एक बेहद ही बवाल बॉल डालकर डेविड विली (David Willey) का विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, लिटाम पैटरसन-व्हाइट का ये गेंद ट्रेंट रॉकेट्स की इनिंग की 60वीं गेंद पर देखने को मिला जहां इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद डालकर उसे करिश्माई टर्न करवाया।
Related Cricket News on Liam patterson
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago