Advertisement
Advertisement
Advertisement

ILT20 2024: एलिमिनेटर मैच में कैपिटल्स ने नाइट राइडर्स को 85 रन से हराते हुए दिखाया टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता

इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के एलिमिनेटर मैच में दुबई कैपिटल्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को 85 रन से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap February 13, 2024 • 23:29 PM
ILT20 2024: एलिमिनेटर मैच में कैपिटल्स ने नाइट राइडर्स को 85 रन से हराते हुए दिखाया टूर्नामेंट से बा
ILT20 2024: एलिमिनेटर मैच में कैपिटल्स ने नाइट राइडर्स को 85 रन से हराते हुए दिखाया टूर्नामेंट से बा (Image Source: Google)
Advertisement

इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के एलिमिनेटर मैच में दुबई कैपिटल्स ने कप्तान सैम बिलिंग्स ( Sam Billings), सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) और स्कॉट कुगलेइजन ( Scott Kuggeleijn) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से अबू धाबी नाइट राइडर्स को 85 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। वहीं कैपिटल्स इस जीत के साथ वो क्वालीफायर 2 में पहुंच गए है। क्वालीफायर 2 में उनका मुकाबला क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से खेला जाएगा। क्वालीफायर 1 एमआई एमिरेट्स बनाम गल्फ जायंट्स के बीच 14 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच जो जीतेगा वो 17 फरवरी को होने वाले फाइनल में अपनी जगह बना लेगा। 

दुबई कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान सैम बिलिंग्स ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 26 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली। टॉम बैंटन ने 31 गेंद में 7 चौको की मदद से 44 रन की पारी खेली। टॉम एबेल ने 29 गेंद में 6 चौको की मदद से 41 रन का योगदान दिया। सिकंदर रज़ा ने 19 गेंद में 40 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। बिलिंग्स और रज़ा ने 5वें विकेट के लिए 69 (32) रन की साझेदारी निभाई। नाइट राइडर्स की तरफ से साबिर अली राव ने 2 विकेट हासिल किये। डेविड विली, जोशुआ लिटिल और फैबियन एलन ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम 16.5 ओवरों में 103 के स्कोर पर लुढ़क गयी। नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड विली के बल्ले से निकले। उन्होंने 27 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। सैम हैन ने 26 गेंद में 3 चौको की मदद से 29 रन का योगदान दिया। स्कॉट कुगलेइजन ने कैपिटल्स की  तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। 2-2 विकेट इम्पैक्ट प्लेयर ज़ाहिर खान और रज़ा को मिले। ओली स्टोन ने भी एक विकेट चटकाया। 

दुबई कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: टॉम बैंटन, मैक्स होल्डन, ल्यूस डु प्लॉय, टॉम एबेल, सैम बिलिंग्स (कप्तान और विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा, दासुन शनाका, आकिफ राजा, ओली स्टोन, स्कॉट कुगलेइजन, हैदर अली। 

Also Read: Live Score

अबू धाबी नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, माइकल-काइल पेपर (विकेटकीपर), अलीशान शराफू, सैम हैन, लॉरी इवांस, रवि बोपारा, फैबियन एलन, डेविड विली, सुनील नरेन (कप्तान), साबिर अली राव, जोशुआ लिटिल। 


Cricket Scorecard

Advertisement