Advertisement

WATCH: बाउंड्री पर हो गया करिश्मा, पकड़ा गया PSL इतिहास का सबसे शानदार कैच!

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 9वें मैच में पेशावर ज़ाल्मी के खिलाड़ी डैन मूसली ने बाउंड्री पर एक ऐसे कैच को अंज़ाम दिया जिसे पकड़ना लगभग नामुमकिन था।

Advertisement
WATCH: बाउंड्री पर हो गया करिश्मा, पकड़ा गया PSL इतिहास का सबसे शानदार कैच!
WATCH: बाउंड्री पर हो गया करिश्मा, पकड़ा गया PSL इतिहास का सबसे शानदार कैच! (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 24, 2024 • 12:16 PM

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 9वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने मुल्तान सुल्तांस को 5 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए और मुल्तान के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन मुल्तान की टीम 20 ओवरों में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 5 रन से ये मैच हार गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 24, 2024 • 12:16 PM

इस मैच में वैसे तो कई ऐसे मूमेंट रहे जिनके बारे में काफी चर्चा हो रही है लेकिन पेशावर जाल्मी के फील्डर डैन मूसली ने एक ऐसा कैच पकड़ा जो टॉक ऑफ द टाऊन बना हुआ है। मूसली के इस कैच को पीएसएल इतिहास का सबसे बेस्ट कैच भी कहा जा रहा है। इस कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending

ये कैच मुल्तान की पारी के 17वें ओवर में देखने को मिला जब इस ओवर की आखिरी गेंद पर विली ने लेग स्पिनर आरिफ याकूब को लॉन्ग-ऑन बाउंड्री पर हवाई शॉट दे मारा। जिस तरह से ये शॉट कनेक्ट हुआ था उसे देखकर ऐसा लगा कि ये आसानी से छक्का हो जाएगा लेकिन मूसली ने बाउंड्री लाइन पर गज़ब का कैच पकड़कर हर किसी के होश उड़ा दिए। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ओपनर यासिर खान (43) और डेविड मलान (52) के अलावा मुल्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। यहां तक कि कप्तान मोहम्मद रिजवान तो इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। पिछले मैच के हीरो रहे इफ्तिखार अहमद ने भी आखिरी ओवर में अपनी टीम को जिताने की कोशिश की मगर उनके आउट होते ही उनकी टीम ने भी हार मान ली। 

Advertisement

Advertisement