पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 9वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने मुल्तान सुल्तांस को 5 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए और मुल्तान के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन मुल्तान की टीम 20 ओवरों में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 5 रन से ये मैच हार गई।
इस मैच में वैसे तो कई ऐसे मूमेंट रहे जिनके बारे में काफी चर्चा हो रही है लेकिन पेशावर जाल्मी के फील्डर डैन मूसली ने एक ऐसा कैच पकड़ा जो टॉक ऑफ द टाऊन बना हुआ है। मूसली के इस कैच को पीएसएल इतिहास का सबसे बेस्ट कैच भी कहा जा रहा है। इस कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये कैच मुल्तान की पारी के 17वें ओवर में देखने को मिला जब इस ओवर की आखिरी गेंद पर विली ने लेग स्पिनर आरिफ याकूब को लॉन्ग-ऑन बाउंड्री पर हवाई शॉट दे मारा। जिस तरह से ये शॉट कनेक्ट हुआ था उसे देखकर ऐसा लगा कि ये आसानी से छक्का हो जाएगा लेकिन मूसली ने बाउंड्री लाइन पर गज़ब का कैच पकड़कर हर किसी के होश उड़ा दिए। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
STOP IT! THIS IS NOT ALLOWED! RIDICULOUS EFFORT br>
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 23, 2024
CATCH OF THE DECADE CONTENDER #HBLPSL9 #tapmad #HojaoAdFreepic.twitter.com/DfoFDvdeYf