World Cup में पहली बार ज़ीरो पर आउट हुए Virat, विली ने लखनऊ में तोड़ दिये हज़ारों फैंस के दिल
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हुए। यह विश्व कप में पहली बार हुआ जब विराट जीरो के स्कोर पर आउट हुए हों।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 29वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार (29 अक्टूबर) को खेला जा रहा है जहां इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश कैप्टन का यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ और शुरुआती 12 ओवर में ही इंग्लिश गेंदबाज़ों ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को हिला कर रख दिया। इसी बीच डेविड विली (David Willey) ने भारत को सबसे बड़ा झटका दिया और विराट कोहली को कैच आउट करवाकर जीरो के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला इन्जॉय करने आए हज़ारों फैंस को विराट कोहली के बैट से एक बड़ी इनिंग की उम्मीदें थी। विश्व कप 2023 में कोहली अब तक काफी अच्छे टच में नजर आए हैं, ऐसे में दिग्गजों से लेकर फैंस तक का मानना था कि इकाना के मैदान पर कोहली के बैट से उनके ओडीआई करियर का 49वां शतक आएगा और वह महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। लेकिन ऐसा हो ना सका और डेविड विली ने उन्हें अपनी पेस के जाल में फंसाकर हज़ारों-लाखों फैंस के दिल तोड़ दिये।
Trending
आपको बता दें कि कोहली ने इस मैच में 9 गेंदों का सामना किया और वह यहां अपना खाता तक नहीं खोल सके। गौरतलब है कि विराट कोहली विश्व कप इतिहास में पहली बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं। इतना ही नहीं, साल 2023 में भी कोहली के साथ यह पहली बार हुआ जब वह बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौटे हो। यह भी बता दें कि खबरे लिखे जाने तक शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके हैं। मैदान पर रोहित और राहुल की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। वहीं टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकासन पर 50 रन हो चुका है।
IND vs ENG Playing XIs
India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Also Read: Live Score
England : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड