इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। इस मैच में इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 87 रनों की पारी खेली लेकिन अगर उन्हें किस्मत का साथ ना मिला होता तो उनकी ये पारी मैच की सातवीं गेंद पर ही खत्म हो जाती।
दरअसल, हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी का दूसरा ओवर लोगान वैन बीक कर रहे थे और इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने बिल्कुल सटीक यॉर्कर डाली जिस पर मलान पूरी तरह गच्चा खा गए। वैन बीक की ये यॉर्कर बिल्कुल ठिकाने पर गिरी थी लेकिन जिस तरह से ये स्टंप्स को मिस कर गई उसने सभी को हैरान कर दिया। ये गेंद मलान के बल्ले के नीचे से होते हुए स्टंप्स के ऊपर से चली गई जबकि इस गेंद को लगना स्टंप्स पर चाहिए था लेकिन शायद मलान की किस्मत बुलंद थी जो ये गेंद स्टंप्स पर लगने की बजाय ऊपर से निकल गई।
इस गेंद को स्टंप्स के ऊपर से जाता देख वैन बीक के भी होश उड़ गए क्योंकि अगर मलान की किस्मत खराब होती तो वो आसानी से बोल्ड हो जाते। इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।