Advertisement

डेविड वॉर्नर ने जमाया तिहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 589/3 रन पर की घोषित !

डेविड वॉर्नर ने जमाया तिहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 589/3 रन पर की घोषित !

Advertisement
डेविड वॉर्नर ने जमाया तीहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 589/3 रन पर की घोषित ! Images
डेविड वॉर्नर ने जमाया तीहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 589/3 रन पर की घोषित ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 30, 2019 • 12:58 PM

30 नवंबर। पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे डे- नाइट टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने कमाल कर दिया है।  अज़हर अली के बाद  डेविड वॉर्नर डे/नाईट टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे और विश्व टेस्ट चैपियनशिप में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं| 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 30, 2019 • 12:58 PM

 डेविड वॉर्नर 335 रनों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी को 3 विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित कर दिया। वॉर्नर के अलावा मार्नस लाबुशाने ने 162 रनों की पारी खेली।

Trending

वहीं स्टीव स्मिथ 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मैथ्यू वेट 38 रन पर नाबाद लौटे। पाकिस्तान के तरफ से एक मात्र सफल गेंदबाद शाहिन अफरीदी रहे जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई।

डेविड वॉर्नर ने बनाए कई सारे रिकॉर्ड्स

डेविड वॉर्नर 335 रन बनाकर नाबाद रहे। 8 साल के बाद कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टेस्ट में तिहरा शतक जमा पाया है। इससे पहले माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ 8 साल पहले 329 रनों की पारी खेली थी। वॉर्नर ने 389 गेंद पर तीहरा शतक जमाने का कमाल किया। 

डेविड वॉर्नर 7वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक दर्ज हो चुका है। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (दो बार), मैथ्यू हेडन, मार्क टेलर, बॉब सिम्पसन, बॉब काउपर और क्लार्क ने तिहरा शतक जमाया है ऑस्ट्रेलिया के लिए।

'एडिलेड के मैदान पर डेविड वॉर्नर के द्वारा बनाया गया रह इस मैदान पर किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है। वॉर्नर ने ऐसा कर महान डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 1932 में डॉन ब्रैडमैन ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 299 रन बनाए थे।' आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले दुनिया के 27वें बल्लेबाज बन गए हैं। 

Advertisement

Advertisement