पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन कोहली हुए हताश, जोस बटलर ने अर्धशतक जमाकर इंडियन टीम की हालत की पस्त
8 सितंबर। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन लंच कर इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट पर 304 रन बना लिए हैं। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत के गेंदबाज केवल एक विकेट ही ले पाने में सफल रहे। लंच के समय
8 सितंबर। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन लंच कर इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट पर 304 रन बना लिए हैं। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत के गेंदबाज केवल एक विकेट ही ले पाने में सफल रहे। लंच के समय जोस बटलर 63 और ब्रॉर्ड 36 रन बनाकर नाबाद हैं। स्कोरकार्ड
भारत के गेंदबाज दूसरे दिन बिल्कुल असफल हो गए हैं। ऐसा लग रहा है कि यह टेस्ट भी भारत के हाथ से निकल गई है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
जोस बटलर ने अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक जा दिया है। भारत के गेंदबाज खासकर बटलर को परेशान करने में असफल हो गए हैं। 9वें विकेट के लिए ब्रॉर्ड और बटलर ने अबतक 90 रन की साझेदारी कर ली है।
भारत इंग्लैंड टेस्ट के इतिहास में 9वें विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। इससे पहले
Highest 9th wicket stand for Eng vs India:
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 8, 2018
103 C White - M Hoggard, Trent Bridge, 2002
84* BUTTLER - BROAD, The Oval, 2018 **
83 K Fletcher - N Gifford, Chennai, 1973
81 Bob Barber - T Lock, Kanpur, 1961#ENGvIND