सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन रहा भारतीय बल्लेबाजों के नाम, ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बना हार का खतरा
4 जनवरी। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 24 रन किसी नुकसान पर बना लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से 598 रन पीछे हैं। हालांकि भारत के पास एक विकेट लेने का मौका
4 जनवरी। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 24 रन किसी नुकसान पर बना लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से 598 रन पीछे हैं।
हालांकि भारत के पास एक विकेट लेने का मौका था लेकिन उस्मान ख्वाजा का कैच ऋषभ पंत ने टपका किया था। स्कोरकार्ड
Also Read
अपने मां के बर्थडे पर शतक जमाकर ऋषभ पंत ने दिया सबसे बड़ा तोहफा, जीता हर किसी का दिल
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे।
भारत की पारी में पंत के अलावा, चेतेश्वर पुजारा (193) ने भी शतकीय पारी खेली। हालांकि, वह इसे दोहरे शतक में तब्दील नहीं कर पाए। इसके अलावा, मयंक अग्रवाल ने 77 और रवींद्र जडेजा ने 81 रनों का अहम योगदान दिया।