केएल राहुल का दिख रहा है बिल्कुल अलग अंदाज, इंग्लैंड तेज गेंदबाजों पर लगा रहे हैं स्टाइलिश शॉट WATCH (Twitter)
8 सितंबर। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक भारत की टीम ने एक विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। स्कोकरकार्ड दूसरे विकेट के लिए पुजारा और केएल राहुल ने 47 रन की पार्टनरशिप अबतक कर ली है।
भारत की टीम 279 रन अबतक इंग्लैंड से पीछे है। स्कोकरकार्ड
केएल राहुल 35 और पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। आपको बता दें कि एक बार फिर शिखर धवन फ्लॉप रहे औऱ स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की गेंद पर 3 रन बनाकर एलबीडब्लू आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।