ट्रेंट ब्रिज टेस्ट, तीसरे दिन: इंग्लैंड दूसरी पारी में 23/0, भारत से 498 रन पीछे
20 अगस्त। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम भारत से अभी भी 498 रन पीछे है।
20 अगस्त। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम भारत से अभी भी 498 रन पीछे है। स्कोरकार्ड
इससे पहले भारत ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर दी। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 161 रनों पर ढेर कर दिया। इस लिहाज से भारत ने इंग्लैंड के सामने 520 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 197 गेंदें खेलीं और 10 चौके लगाए। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 208 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 72 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या 52 गेंदों में सात चौके और एक छक्का मार 52 रनों पर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने तीन विकेट लिए। बेन स्टोक्स को दो सफलताएं मिलीं जबकि जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स के हिस्से एक-एक विकेट आया।