VIDEO: नील वैगनर ने न्यूजीलैंड टीम के लिए अपने प्यार से जीत लिया दिल, संन्यास के बाद भी AUS के खिलाफ (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने अपनी टीम के प्रतिबद्धता ने सभी का दिल जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वैगनर बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान पर फील्डिंग करते हुए नजर आए।
मैदान पर फील्डिंग करने को लेकर वैगनर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
बता दें कि वैगनर ने इस टेस्ट मैच की शुरूआत से पहले अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन वह टीम के साथ ही बने हुए थे, संन्यास का ऐलान करने बाद उन्होंने बतौन नेट गेंदबाज साथी खिलाड़ियों को नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई। इसके बाद वैगनर न्यूजीलैंड के बाकी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान में भी शामिल हुए और मैदान पर खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर भी आए।