दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने हेटमायर के 18 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन के दम पर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस जीत के बाद दिल्ली की पूरी टीम जीत के जश्न में डूबती हुई नज़र आई जिसका वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर रिपल पटेल रोनाल्डो के स्टाइल में जश्न मनाते हुए दिखे।
ये वीडियो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मशहूर 'Siiiiuu' सेलिब्रेशन पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। ऐसे में जब रिपल ने इस सेलिब्रेशन की नकल की तो फैंस को ये अंदाज़ काफी पसंद आया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
Ecstatic players and #CR7 celebrations as DC occupied the of the table last night
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 5, 2021
| Let us take you straight into the dressing room #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvCSK pic.twitter.com/SsTR2gaupt