कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 से बाहर हो चुकी है। इस हार के बाद दिल्ली के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने खुलासा किया है कि रोमांचक आखिरी ओवर के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था, जिस मैच में उनकी टीम को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर एक समय एकतरफा अंदाज़ में जीतती हुई नज़र आ रही थी लेकिन अचानक से 23 गेंदों में छह विकेट खोने के बाद उनकी टीम मुश्किल में नजर आई और मामला आखिरी दो गेंदों पर 6 रन तक पहुंच गया जहां राहुल त्रिपाठी ने आर अश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर मैच केकेआर की झोली में डाल दिया।
अब अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उस आखिरी ओवर के ड्रामे पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बोलते हुए कहा, "पहली चार गेंदें डालने के बाद, मैंने ज्यादा नहीं सोचा और ये काम कर गया। पांचवीं गेंद से पहले, मैंने सोचा 'आह, हम जीत गए हैं! फिर मैंने शॉर्ट बाउंड्री, ओस के बारे में सोचा और ये भी सोचा कि शायद वो आगे बढ़कर खेलने की कोशिश करेगा, यही वजह थी कि मैंने थोड़ी शॉर्ट गेंदबाजी की।"