पोलार्ड ने धवन को दी थी 'मांकड़िंग' की चेतावनी, और खुद गेंद डलने से पहले ही क्रीज छोड़कर भागे (VIDEO)
DC vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) खेल भावना के बारे में कम ही पता है।
DC vs MI: जब कोई गेंदबाज किसी बल्लेबाज को 'मांकड़िंग' करता है तब क्रिकेट जगत में खलबली मच जाती है और गेंदबाज की काफी आलोचना होती है। जबकि 'मांकड़िंग' खेल के नियमों के अंदर होता है। बल्लेबाज हो या गेंदबाज, क्रिकेट को हमेशा सही भावना से खेला जाना चाहिए लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) खेल भावना के बारे में कम ही पता है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कीरोन पोलार्ड ने गेंदबाज के गेंद रिलीज करने से पहले ही सिंगल लेने के लिए क्रीज छोड़ दी थी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान पोलार्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन को 'मांकड़िंग' की चेतावनी दी थी।
Trending
कीरोन पोलार्ड जो धवन को क्रीज में रहने की वॉर्निंग देते हुए मांकडिंग के जरिए आउट करने की धमकी दे रहे थे वह खुद बल्लेबाजी के दौरान नियमों को ताक पर रख रहे थे। मतलब साफ है कि खुद गेंदबाजी करो तो दूसरा नियम और खुद बल्लेबाजी करो तो दूसरा नियम। पोलार्ड के ऐसा करने पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है।
That last over...
— AlreadyGotBanned (@KirketVideoss) April 23, 2021
Even the over he bowled earlier was the game changer... if Kings end up winning its just bcoz of Shamiiii ... pic.twitter.com/vRIqlnk5Cn
#MIvsDC pic.twitter.com/7k1MVPBEFU
— MumbaiCha Fan (@mumbaichafan) April 20, 2021
बता दें कि मैच के दौरान नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाए और ऐसे में अगर गेंदबाज चालाकी दिखाते हुए उसे रन आउट कर दे तो इसको 'मांकड़िंग' कहते हैं। अक्सर इसे खेल भावना के खिलाफ माना जाता है।