IND vs SA: डीन एल्गर ने रचा इतिहास, 9 साल बाद ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बने
4 अक्टूबर,विशाखापत्तनम। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 292 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर
वह भारत की सरजमीं पर 9 साल बाद टेस्ट शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले साल 2010 में दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में शतक जड़ा था।
एल्गर ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी और अपने पहले ही मैच में वो दोनों पारियों में बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए थे।
Trending
वह डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 0 पर आउट होकर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 20 शतक के साथ ग्राहम गूच पहले और मार्वन अट्टापट्टू 16 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
Most 100s by batsmen who began their career with a pair (2 ducks) on Test debut:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 4, 2019
20 - Graham Gooch
16 - Marvan Atapattu
12 - DEAN ELGAR
11 - Saeed Anwar
3 - Ken Rutherford
2 - Gulabrai Ramchand
1 - Chamara Silva, James Franklin#IndvSA