Dean elgar
VIDEO: आउट या नॉट आउट! गेंद लपककर बेजान मूर्त बन गए जर्मेन ब्लैकवुड, कंफ्यूज हुए कैरेबियाई खिलाड़ी
Jermaine Blackwood Catch: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अक्सर ही मैदान पर मस्ती करते नजर आते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कैरेबियाई खिलाड़ी जर्मेन ब्लैकवुड गेंद लपकने के बाद कुछ देर के लिए मैदान पर बेजान मूर्त की तरह लेट जाते हैं। इस दौरान उनके साथी खिलाड़ियों के चेहरों पर कंफ्यूजन दिखती है, क्योंकि उन्हें यह क्लियर नहीं होता कि ब्लैकवुड ने कैच सही तरह से पकड़ा है ना नहीं।
यह घटना साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सुपरस्पोर्ट्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान घटी। डीन एल्गर ने अल्जारी जोसेफ की तेज तर्रार गेंद को विकेट के पीछे दिशा दिखाते हुए अपरकट शॉट खेला था। बैट से कनेक्ट होने के बाद गेंद थर्ड मैन की तरफ गई। बल्ले और गेंद का संपर्क बहुत अच्छा नहीं हुआ था ऐसे में जर्मेन ब्लैकवुड ने गेंद को हवा में देखकर तेज दौड़ लगाई।