साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे डीन एल्गर (Dean Elgar) भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में और अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच की दोनों पारियों में 4(15) और 12(28) रन बनाकर आउट हो गए। जब वो मैदान छोड़कर बाहर जा रहे थे विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें गले लगाया और उनके शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई भी दी। इसके बाद सभी ने खड़े होकर तालियों के साथ उनको बधाई दी।
बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत से पहले ही कह दिया था कि वो इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उन्हें पहली पारी में मोहम्मद सिराज और उसी दिन दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच खेले और 37.92 के औसत की मदद से 5347 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 23 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 199 रहा है।
#MukeshKumar's nibbler gets #DeanElgar on his final test!#INDvsSA #SAvIND pic.twitter.com/hHYhtiE4jz
— Savage Uncle (@Savage_Uncle2) January 3, 2024
Dean Elgar #SAvIND #SouthAfrica #DeanElgar #ViratKohli pic.twitter.com/LReMnvI2gm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 3, 2024
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में 23.2 ओवर में 55 के स्कोर पर सिमट गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से काइल वेरिन ने 15(30) और डेविड बेडिंघम ने 12(17) रन बनाये। मोहम्मद सिराज ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। 2-2 विकेट मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किये।