2nd Test: विराट कोहली ने मज़ाकिया अंदाज में डीन एल्गर को 2021 के उनके LBW की दिलाई याद, देखें Video
न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली और विराट कोहली के बीच मजाकिया अंदाज देखने को मिला।
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने मज़ाकिया अंदाज में मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) को चिढ़ाया। ये सब भारत की पहली पारी के दौरान देखने को मिला। विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब मार्को यानसेन की गेंद कोहली के पैड पर लगी और साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों ने अपील की। हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। इसके बाद DRS लिया गया और कोहली बच गए। इसके बाद एल्गर ने विराट को कुछ कहा जिसके बाद रन मशीन ने रविचंद्रन अश्विन का नाम लेते हुए 2021 के टेस्ट की याद दिलाते हुए उन्हें मज़ाकिया अंदाज में चिढ़ाया।
पारी का 24वां ओवर करने आये मार्को यानसेन ने दूसरी गेंद फुल लेंथ पर डाली जो एंगल बनाते हुए स्टंप्स की ओर गयी। कोहली ने इसको फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके सामने के पैड पर आकर लग गयी। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर रज़ा ने आउट नहीं दिया। इसके बाद एल्गर ने DRS लिया। इसके बाद बॉल-ट्रैकिंग से पता चला कि यह केवल लेग स्टंप के टॉप को क्लिप कर रहा है, इसलिए यह अंपायर कॉल ही रहेगी।
इसके बाद एल्गर ने कहा कि "ओह, आप काफी करीबी से बच गए हैं। कोहली ने उनको 2021 के इंसिडेंट की यद् दिलाते हुए कहा कि ओह यह 2021 में अश्विन की गेंद पर जो अपील की गयी थी उससे काफी ऊंची थी।
Trending
Kohli to Elgar:
— Rohit Sharma Selfless Academy (@SelflessRohit) January 3, 2024
"Should have been as high as Ash to you".
Kohli reminding the famous Capetown Test 2021. https://t.co/JolT7qZ8bo
pic.twitter.com/LiAXEKXywo
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में 23.2 ओवर में 55 के स्कोर पर सिमट गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से काइल वेरिन ने 15(30) और डेविड बेडिंघम ने 12(17) रन बनाये। मोहम्मद सिराज ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। 2-2 विकेट मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किये।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।
Also Read: Live Score
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।