भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि वो दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए थे। भारत को सेंचूरियन में खेले गए टेस्ट मैच में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दे कि राहुल ने ये शतकीय पारी नंबर 6 पर खेलते हुए बनाई थी। अब राहुल के नंबर 6 पर खेलने को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि राहुल पहले से ही मिडिल आर्डर में भारत के लिए एक एसेट बने रहेंगे।
बांगर ने कहा कि, "अगर उन्हें उस विशेष पोजीशन (नंबर 6 पर) में खेलना जारी रखना है, तो मुझे लगता है कि यह भारत के लिए बहुत बड़ा फायदा होगा क्योंकि वह एक स्ट्रोक खिलाड़ी है। उन्होंने अलग-अलग पोजीशंस पर बल्लेबाजी की है और वह पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हमने इसे न केवल टेस्ट क्रिकेट में बल्कि खेल के अन्य प्रारूपों में भी देखा है। तो ये सभी चीजें मिलकर केएल राहुल को एक सक्षम नंबर 6 बनाती हैं जो भारत को टेस्ट मैचों में जीत की स्थिति में ला सकता है।"
इस बात में कोई शक नहीं है कि साउथ अफ्रीकी परिस्थितियों में भी नंबर 6 से शतक बनाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन अगर भारत को सीरीज 1-1 से बराबर करनी है तो यह कहने की जरूरत नहीं है कि जरूरत पड़ने पर केएल राहुल को ऐसी ही एक और पारी खेलनी पड़ सकती है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा।