Advertisement

केएल राहुल को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- वो छठे नंबर पर भारत के लिए एसेट हैं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा।

Advertisement
केएल राहुल को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- वो छठे नंबर पर भारत के लिए एसेट हैं
केएल राहुल को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- वो छठे नंबर पर भारत के लिए एसेट हैं (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jan 01, 2024 • 08:09 PM

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि वो दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए थे। भारत को सेंचूरियन में खेले गए टेस्ट मैच में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दे कि राहुल ने ये शतकीय पारी नंबर 6 पर खेलते हुए बनाई थी। अब राहुल के नंबर 6 पर खेलने को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि राहुल पहले से ही मिडिल आर्डर में भारत के लिए एक एसेट बने रहेंगे।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
January 01, 2024 • 08:09 PM

बांगर ने कहा कि, "अगर उन्हें उस विशेष पोजीशन (नंबर 6 पर) में खेलना जारी रखना है, तो मुझे लगता है कि यह भारत के लिए बहुत बड़ा फायदा होगा क्योंकि वह एक स्ट्रोक खिलाड़ी है। उन्होंने अलग-अलग पोजीशंस पर बल्लेबाजी की है और वह पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हमने इसे न केवल टेस्ट क्रिकेट में बल्कि खेल के अन्य प्रारूपों में भी देखा है। तो ये सभी चीजें मिलकर केएल राहुल को एक सक्षम नंबर 6 बनाती हैं जो भारत को टेस्ट मैचों में जीत की स्थिति में ला सकता है।"

Trending

इस बात में कोई शक नहीं है कि साउथ अफ्रीकी परिस्थितियों में भी नंबर 6 से शतक बनाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन अगर भारत को सीरीज 1-1 से बराबर करनी है तो यह कहने की जरूरत नहीं है कि जरूरत पड़ने पर केएल राहुल को ऐसी ही एक और पारी खेलनी पड़ सकती है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा। 

राहुल के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 48 मैच खेले है और 33.91 के औसत की मदद से 2747 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 199 रहा है। 

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार। 

Also Read: Live Score

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:  डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स। 

Advertisement

Advertisement