WATCH: केपटाउन में आया सिराज नाम का तूफान, 8 गेंदों में मारक्रम और एल्गर को भेजा पवेलियन
केपटाउन टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने अपनी लहराती गेंदों से ऐसा बवाल काटा कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने केपटाउन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनका ये फैसला गलत साबित करते हुए 10 रन के भीतर ही दो विकेट चटका दिए। सिराज ने सबसे पहले ओपनर एडेन मारक्रम को चारों खाने चित्त करते हुए आउट किया। सिराज की गेंद पर मारक्रम के बल्ले का किनारा लगा और स्लिप्स में यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार कैच पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया।
मारक्रम के विकेट से सिराज को जो विश्वास मिला वो उन्होंने अपने अगले ओवर में भी जारी रखा और अपने अगले ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने डीन एल्गर को बोल्ड करके भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। सिराज की गेंद पर कट शॉट लगाने के चक्कर में एल्गर के बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्टंप्स में जा घुसी और उनका काम तमाम हो गया।
Trending
सिराज ने जैसे ही एल्गर का विकेट लिया वैसे ही भारतीय टीम का जश्न देखने लायक था। एल्गर ने पिछले मैच में 185 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी ऐसे में उनका विकेट लेना इस मैच में भारत के लिए बहुत जरूरी था। इन दोनों विकेटों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
#MohammedSiraj finds the first breakthrough with a beautiful ball shaping away #AidenMarkram is back in the pavilion!
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2024
Tune in to #SAvIND 2nd Test
LIVE NOW | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/m5RZc3S2Yq
Siraj gets the big fish of South Africa.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2024
- Siraj on fire. pic.twitter.com/WATzhIigOz
अगर इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। चोटिल टेम्बा बावुमा और गेराल्ड कोइट्जे की जगह ट्रिस्टन स्टब्स और लुंगी एंगिडी को मौका मिला है। स्टब्स का ये डेब्यू मुकाबला है। इसके अलावा कीगन पीटरसन की जगह स्पिनर केशव महाराज टीम में आए हैं। भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन औऱ शार्दुल ठाकुर बाहर गए हैं, रविंद्र जडेजा और मुकेश कुमार टीम में आए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।