Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया के प्लेइंग XI में हो सकते हैं बदलाव, इन 2 खिलाड़ी की छुट्टी होना तय

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap December 31, 2023 • 18:17 PM
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया के प्लेइंग XI में हो सकते हैं बदलाव, इन 2 खिलाड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये टीम इंडिया के प्लेइंग XI में हो सकते हैं बदलाव, इन 2 खिलाड (Image Source: Google)
Advertisement

भारत को सेंचुरियन में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारतीय मेंस क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में वापसी करने के लिए उत्सुक होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 3 जनवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स में होने वाला है। बाएं हाथ के स्पिनिंग ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले टेस्ट में पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की शिकायत के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे। वो दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। तो हम आपको दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे। 

पहले टेस्ट मैच में हार के बावजूद यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। केएल राहुल और विराट कोहली से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं भारत के लिए अच्छी बात है कि ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा के केप टाउन में टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू करने के बाद समय पर ठीक होने की संभावना है। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य कोई गेंदबाज पहले टेस्ट मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया था। 

Trending


ऐसे में प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार खेलते हुए दिखाई दे सकते है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले कृष्णा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने पहले टेस्ट में 20 ओवर में 93 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर के गेंदबाजी संघर्ष के बावजूद, उनकी बल्लेबाजी क्षमता के कारण प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की करने की संभावना है। साउथ अफ्रीका में भारत को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सीरीज के शुरुआती मैच में हार के बाद इस बार ऐतिहासिक उपलब्धि पहुंच से बाहर दिख रही है, लेकिन साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारने की शर्मिंदगी से बचने के लिए केपटाउन टेस्ट में जीत हासिल करना भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा।

Also Read: Live Score

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज। 


Cricket Scorecard

Advertisement