5 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज डीन एगर ने अपनी गेंदबाजी से भारत के 4 बल्लेबाजों को आउट कर भारत की टीम के लिए मसूबत का कारण बन गए थे। भारत के ऑल आउट होने के बाद डीन एगर ने साउथ अफ्रीकी पारी की शुरुआत भी करी औऱ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 13 रन बनाकर नॉट आउट रहे। डीन एगर के ऐसा करते ही साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज या यूं कहें ऑलराउंडर एक ऐसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने से रह गया जो क्रिकेट के मैदान पर संयोग वश ही होता है।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ खेलते हुए किसी खिलाड़ी के द्वारा अबतक इस तरह का संयोग केवल एक ही बार हुआ है कि जब कोई ओपनर बल्लेबाज अपनी गेंदबाजी से 5 विकेट चटकाए हों और फिर बल्लेबाजी के दौरान अपने टीम के लिए ओपनिंग भी करी हो।
श्रीलंका के पूर्व बायें हाथ के बल्लेबाज रवि रत्नायेके ने 1986 में कटक के मैदान पर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे और बाद में श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत भी करी थी। यदि आज साउथ अफ्रीका के डीन एगर एक और भारतीय खिलाड़ी को आउट कर पांच विकेट पूरे कर लेते तो एगर क्रिकेट के इस अनोखे कारनामें की बराबरी कर लेते।