Advertisement
Advertisement
Advertisement

डीन जोंस ने पाकिस्तानी फैंस से कहा, बाबर आजम के रनों को नहीं, जीत को दें प्राथमिकता

नई दिल्ली, 9 अगस्त | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने पाकिस्तानी फैंस से अपील करते हुए कहा है कि वह आजम के रनों पर खुशी जाहिर करने की अपेक्षा टीम की जीत को प्राथमिकता दें। आजम ने मैनचेस्टर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 09, 2020 • 23:27 PM
Babar Azam
Babar Azam (IANS)
Advertisement

नई दिल्ली, 9 अगस्त | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने पाकिस्तानी फैंस से अपील करते हुए कहा है कि वह आजम के रनों पर खुशी जाहिर करने की अपेक्षा टीम की जीत को प्राथमिकता दें। आजम ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जमाया था जिसके बाद उनकी चौतरफा तारीफ हुई थी। बाबर ने पहली पारी में 69 रन बनाए थे। पाकिस्तान को हालांकि इस मैच में हार मिली और वह तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई।

जोंस ने ट्वीट किया, "पाकिस्तानी फैंस के लिए संदेश। हां, बाबर जब भी रन बनाते हैं यह अच्छा रहता है.. लेकिन वह आपसे कहेंगे.. जीत प्राथमिकता है।"

Trending


वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि पहला टेस्ट मैच हराने के बाद भी पाकिस्तान बाकी के दो टेस्ट मैच जीत सीरीज अपने नाम कर सकती है।

इंजमाम ने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड की टीम से बेहतर है और हमें पहला मैच जीतना चाहिए था। यह काफी निराशाजनक है, लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान अभी भी सीरीज जीत सकती है।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement