Advertisement
Advertisement
Advertisement

दुनिया को हैरान कर गई 'लड़कियों की क्रिस गेल', अचानक से ले लिया संन्यास

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 01, 2022 • 11:41 AM
Cricket Image for दुनिया को हैरान गई 'लड़कियों की क्रिस गेल', अचानक से ले लिया संन्यास
Cricket Image for दुनिया को हैरान गई 'लड़कियों की क्रिस गेल', अचानक से ले लिया संन्यास (Image Source: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने सोमवार, 1 अगस्त को दुनिया के होश उड़ाते हुए तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। ये चौंकाने वाली खबर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ग्रुप ए फिक्सचर में बारबाडोस महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के हाथों नौ विकेट से हार के कुछ ही घंटों बाद आई है। 

इसलिए कई फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है क्योंकि डॉटिन अभी सिर्फ 31 साल की ही थी और अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी थी लेकिन उन्होंने ये फैसला लेकर अपने फैंस को निराश कर दिया है। डिएंड्रा ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से किया है।

Trending


डॉटिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक लंबा-चौड़ा रिटायरमेंट नोट पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'वेस्ट इंडीज के लिए क्रिकेट खेलने के मेरे पिछले 14 वर्षों के प्यार और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद! मैं दुनिया भर में घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हूं।'

महिला क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम से मशहूर डिएंड्रा डॉटिन ने अब अचानक से संन्यास ले लिया है जिसका मतलब है कि वो बुधवार 3 अगस्त को भारतीय महिला टीम के खिलाफ बारबाडोस के अंतिम CWG 2022 ग्रुप मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। इस सीनियर कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 2008 में विंडीज के लिए डेब्यू किया था। अब तक वो वेस्टइंडीज के लिए 146 वनडे और 126 T20 मैच खेल चुकी हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement