Syed Mushtaq Ali 2021: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले विवाद हो गया है। बड़ौदा टीम के खिलाड़ी और उप कप्तान दीपक हुड्डा ने टीम के कप्तान और हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या पर संगीन आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या के दुर्व्यवहार के चलते सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से अपना नाम भी वापस ले लिया है।
दीपक हुड्डा ने इस पूरे मामले पर बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के नाम एक पत्र में लिखा, 'मैं पिछले 11 सालों से बड़ौदा के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं। वर्तमान में मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना गया है। मैं सहमा हुआ, उदास और दबाव में हूं। पिछले कुछ दिनों से और खासतौर से पिछले दो दिनों से मेरे टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या टीम के साथियों के सामने मुझे गाली दे रहे हैं और दूसरी टीम के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।'
વડોદરાની ટીમનાં કેપ્ટન krunal pandyaનું ટીમ મેટ દિપક હુડા સાથે ગેરવર્તન, હુડાએ છોડી ટીમ BCAને ફરિયાદ #deepakhooda #krunalpandya #bca #cricket #sports #mushtakalitrophy #vadodara #gujarat #tv9newshttps://t.co/1sIYH9ZN49
— tv9gujarati (@tv9gujarati) January 9, 2021
उप कप्तान होने के बावजूद टीम से किए गए थे बाहर: रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक हुड्डा को 10 जनवरी को होने वाले पहले मुकाबले में उपकप्तान होने के बावजूद 17 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।