Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy: दीपक हुड्डा ने टूर्नामेंट से लिया नाम वापस, क्रुणाल पंड्या पर लगाए संगीन आरोप

Syed Mushtaq Ali 2021: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले विवाद हो गया है। बड़ौदा टीम के खिलाड़ी और उप कप्तान दीपक हुड्डा ने टीम के कप्तान और हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या पर संगीन

Advertisement
deepak hooda accuses krunal pandya and withdraws name from Syed Mushtaq Ali Trophy
deepak hooda accuses krunal pandya and withdraws name from Syed Mushtaq Ali Trophy (deepak hooda accuses krunal pandya)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 10, 2021 • 12:36 AM

Syed Mushtaq Ali 2021: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले विवाद हो गया है। बड़ौदा टीम के खिलाड़ी और उप कप्तान दीपक हुड्डा ने टीम के कप्तान और हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या पर संगीन आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या के दुर्व्यवहार के चलते सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से अपना नाम भी वापस ले लिया है।     

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 10, 2021 • 12:36 AM

दीपक हुड्डा ने इस पूरे मामले पर बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के नाम एक पत्र में लिखा, 'मैं पिछले 11 सालों से बड़ौदा के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं। वर्तमान में मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना गया है। मैं सहमा हुआ, उदास और दबाव में हूं। पिछले कुछ दिनों से और खासतौर से पिछले दो दिनों से मेरे टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या टीम के साथियों के सामने मुझे गाली दे रहे हैं और दूसरी टीम के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।'

Trending

उप कप्तान होने के बावजूद टीम से किए गए थे बाहर: रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक हुड्डा को 10 जनवरी को होने वाले पहले मुकाबले में उपकप्तान होने के बावजूद 17 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।

दीपक हुड्डा बड़ौदा के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं ऐसे में उनकी कमी निश्चित तौर पर टीम को खलने वाली है। हुड्डा ने बड़ौदा की तरफ से 46 फर्स्ट क्लास मैच, 68 लिस्ट ए मैच और 123 टी20 मैचों में शिरकत की है। 

Advertisement

Advertisement