साल 2022 में आईपीएल में 2 नई टीमें आएंगी और अभी से ही इसको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं कौन से लोग इन नई टीमों का मालिकाना हक ले सकते हैं। इस सीजन आईपीएल में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन अगले साल इस बढ़ाकर 10 कर दिया जाएगा। क्रिकेट और बॉलीवुड का जुड़ाव कोई नया नहीं है और खबरों की माने तो एक बार इस कड़ी में एक और नाम जुड़ सकता है।
इस दौरान नई टीम को खरीदने की दौड़ में कई बड़ी हस्तियों का नाम आगे आ रहा है और इसमें अब बॉलीवुड के स्टार कपल रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ गया है। Outlook में छपी एक खबर के अनुसार ये पति-पत्नी आईपीएल में एक टीम खरदीने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
कुछ महीनों पहले तक यह खबर आ रही थी कि अडानी ग्रुप और संजीव गोयनका 2 नई आईपीएल टीमों पर दांव लगा सकते हैं लेकिन शायद उनके अलावा इस रेस में और भी हस्तियां शामिल हो सकती ह।