भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मंगलवार (2 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड को आउट कर वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप स्कोरर रहीं 20 साल लिचफील्ड ने शानदार शतक जड़ते हुए 125 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली।
दीप्ति शर्मा भारत की चौथी खिलाड़ी, जिन्होंने वनडे में 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले झूलन गोस्वामी (255 विकेट), नीतू डेविड (141 विकेट) औऱ नूशिन अल खादीर (100) भारत के लिए इस आंकड़े तक पहुंची है।
Most wickets for India in ODIs
— Mohit Shah (@mohit_shah17) January 2, 2024
255 @JhulanG10
141 Neetu David
100 @NooshinKhadeer
100 DEEPTI SHARMA
Deepti's 108 wickets are also the most by an Indian in T20Is#INDvAUS