दीप्ति शर्मा ने सिर्फ 1 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मंगलवार (2 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दीप्ति ने...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मंगलवार (2 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड को आउट कर वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप स्कोरर रहीं 20 साल लिचफील्ड ने शानदार शतक जड़ते हुए 125 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली।
Trending
दीप्ति शर्मा भारत की चौथी खिलाड़ी, जिन्होंने वनडे में 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले झूलन गोस्वामी (255 विकेट), नीतू डेविड (141 विकेट) औऱ नूशिन अल खादीर (100) भारत के लिए इस आंकड़े तक पहुंची है।
Most wickets for India in ODIs
— Mohit Shah (@mohit_shah17) January 2, 2024
255 @JhulanG10
141 Neetu David
100 @NooshinKhadeer
100 DEEPTI SHARMA
Deepti's 108 wickets are also the most by an Indian in T20Is#INDvAUS
इसके अलावा दीप्ति पहले भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं,जिन्होंने दो अलग-अलग फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। दीप्ति के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 108 विकेट दर्ज हैं। वह इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 1500 या उससे ज्यादा रन बनाने के साथ 100 विकेट भी लिए हैं।
100 ODI wickets for Deepti Sharma
— Mohit Shah (@mohit_shah17) January 2, 2024
1st Indian woman ever to take 100 wickets in multiple formats in internationals
What a woman! Legend!#INDvAUS
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लिचफील्ड ने कप्तान एलिसा हीली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 189 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। हीली ने 85 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली।
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शट्ट।
Also Read: Live Score
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, मन्नत कश्यप, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।