Deepti Sharma Record: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले दीप्ति शर्मा पर सबकी नजरें टिकी हैं। इस मैच में दीप्ति के पास महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। अगर वह विकेटों के मामले में आगे बढ़ती हैं, तो न सिर्फ मेगन शुट्ट को पीछे छोड़ सकती हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट में भी नया इतिहास रच सकती हैं।
भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार (26 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज में मजबूत बढ़त बना चुकी है और तीसरे मैच में उसकी नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।
इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा चर्चा के केंद्र में हैं। दूसरे टी20 मैच में वह हल्के बुखार के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाई थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं। टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने गुरुवार (25 दिसंबर) को हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि दीप्ति उपलब्ध हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।