Deepti Sharma Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) मंगलवार, 23 दिसंबर को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (IN-W vs SL-W 2nd T20) में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकती है। गौरतलब है कि दीप्ति के पास वो कारनामा करने का मौका है, जो कि टी20 इंटरनेशनल में दुनिया की सिर्फ एक खिलाड़ी और भारत की कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सकी है।
दरअसल, इस मुकाबले में अगर दीप्ति शर्मा श्रीलंका के 2 विकेट चटकाती हैं, तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगी और इसी के साथ बतौर भारतीय T20I में 150 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएगी। जान लें कि फिलहाल दीप्ति के नाम 130 टी20 मैचों की 127 इनिंग में 148 विकेट दर्ज हैं, वहीं उनके बाद भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ राधा यादव हैं, जिन्होंने 89 मैचों की 86 इनिंग में 103 विकेट झटके।
इतना ही नहीं, VIZAG टी20 में अगर दीप्ति शर्मा अपने 150 विकेट पूरे कर लेती हैं तो वो इस आंकड़ें तक पहुंचने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन जाएगी। महिला टी20 इंटरनेशनल में अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज़ मेगन शुट्ट ने ही ये कारनामा किया है जिन्होंने 123 मैचों की 122 इनिंग में 151 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, अगर वो श्रीलंका के 3 विकेट लेती हैं तो टी20I में मेगन शुट्ट की बराबरी करके सर्वाधिक विकेट लेने वाली बॉलर भी बन जाएंगी।