पॉचेफस्ट्रम, 15 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दीप्ति शर्मा और पूनम राउत की सलामी जोड़ी ने सोमवार को पुरुषों को भी पछाड़ते हुए इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बना डाला। दीप्ति-पूनम के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड 320 रनों की साझेदारी की बदौलत सोमवार को भारतीय टीम ने यहां आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट खोकर 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पारी की शुरुआत करने उतरीं दीप्ति और पूनम ने पहले विकेट के लिए 45.3 ओवरों में 320 रनों की साझेदारी की। यह पुरुष और महिला इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
महिला क्रिकेट इंटरनेशनल वन डे में दीप्ति-पूनम के बीच हुई यह साझेदारी किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
