IPL खेल चुके एक और इंडियन खिलाड़ी ने ली रिटायरमेंट, अब अमेरिका में दिखेगा जलवा
ऐसा लगता है कि अमेरिकी क्रिकेट का भविष्य अब सुरक्षित हाथों में है। लगातार क्रिकेटर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलने का विकल्प तलाश रहे हैं। इसी कड़ी में भारत का एक और खिलाड़ी शामिल...
इस बीच, सौरभ नेत्रवलकर, जो उसी भारतीय टीम का हिस्सा थे, पहले ही अमेरिका के लिए उड़ान भर चुके हैं। फिलहाल वह अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं।आपको बता दें कि मनन शर्मा भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय शर्मा के बेटे हैं।
मनन शर्मा ने प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी 20 मैचों सहित 100 से अधिक मैचों में दिल्ली के लिए खेला है। उन्होंने 35 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 1208 रन बनाए और 113 विकेट भी हासिल किए हैं। अब मनन भी उन्मुक्त चंद की तरह अमेरिका के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi