ऐसा लगता है कि अमेरिकी क्रिकेट का भविष्य अब सुरक्षित हाथों में है। लगातार क्रिकेटर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलने का विकल्प तलाश रहे हैं। इसी कड़ी में भारत का एक और खिलाड़ी शामिल हो गया है जिसने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
जो खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों या राज्यों के लिए लगातार बेंच पर बैठे हुए थे, वो अमेरिका के लिए खेलने के लिए कैलिफोर्निया जाने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। हाल ही में भारत के उन्मुक्त चंद ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था क्योंकि वो अमेरिका जाकर क्रिकेट खेलना चाहते थे।
अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए अब भारत के एक और क्रिकेटर मनन शर्मा ने संन्यास की घोषणा की है। वह घरेलू क्रिकेट सर्किट में दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए खेलते रहे हैं। दिल्ली में जन्मे 30 वर्षीय क्रिकेटर एक ऑलराउंडर है। मनन शर्मा बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके अलावा, वह एक बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं।