Advertisement

IPL खेल चुके एक और इंडियन खिलाड़ी ने ली रिटायरमेंट, अब अमेरिका में दिखेगा जलवा

ऐसा लगता है कि अमेरिकी क्रिकेट का भविष्य अब सुरक्षित हाथों में है। लगातार क्रिकेटर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलने का विकल्प तलाश रहे हैं। इसी कड़ी में भारत का एक और खिलाड़ी शामिल...

Advertisement
Cricket Image for IPL खेल चुके एक और इंडियन खिलाड़ी ने ली रिटायरमेंट, अब अमेरिका में दिखेगा जलवा
Cricket Image for IPL खेल चुके एक और इंडियन खिलाड़ी ने ली रिटायरमेंट, अब अमेरिका में दिखेगा जलवा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 20, 2021 • 05:32 PM

ऐसा लगता है कि अमेरिकी क्रिकेट का भविष्य अब सुरक्षित हाथों में है। लगातार क्रिकेटर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलने का विकल्प तलाश रहे हैं। इसी कड़ी में भारत का एक और खिलाड़ी शामिल हो गया है जिसने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 20, 2021 • 05:32 PM

जो खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों या राज्यों के लिए लगातार बेंच पर बैठे हुए थे, वो अमेरिका के लिए खेलने के लिए कैलिफोर्निया जाने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। हाल ही में भारत के उन्मुक्त चंद ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था क्योंकि वो अमेरिका जाकर क्रिकेट खेलना चाहते थे।

Trending

अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए अब भारत के एक और क्रिकेटर मनन शर्मा ने संन्यास की घोषणा की है। वह घरेलू क्रिकेट सर्किट में दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए खेलते रहे हैं। दिल्ली में जन्मे 30 वर्षीय क्रिकेटर एक ऑलराउंडर है। मनन शर्मा बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके अलावा, वह एक बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं।

मनन शर्मा आईपीएल 2016 सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स के सेट-अप का हिस्सा थे। क्रिकेटर शिखर धवन, गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने 2010 आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में भारत की अंडर -19 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उस टीम में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, संदीप शर्मा और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

Advertisement

Read More

Advertisement