Advertisement
Advertisement
Advertisement

आदित्य सारवाते की घातक गेंदबाजी के बदौलत विदर्भ ने केरल को 412 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

सूरत, 11 दिसम्बर | आदित्य सारवाते (6/41) की शानदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में केरल को 412 रनों से मात देकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लालाभाई

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 11, 2017 • 18:05 PM
विदर्भ बनाम केरल
विदर्भ बनाम केरल ()
Advertisement

सूरत, 11 दिसम्बर | आदित्य सारवाते (6/41) की शानदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में केरल को 412 रनों से मात देकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में विदर्भ ने केरल की दूसरी पारी 165 रनों पर ही समेट दी। 

  हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट के नुकसान पर 507 रनों पर घोषित कर केरल को 577 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी केरल टीम के लिए सलमान निजार (64) ने सबसे अधिक रन बनाए।  सलमान के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। केरल के दो बल्लेबाजों बासिल थम्पी और अक्षय को आदित्य ने खाता भी नहीं खोलने दिया और टीम की पारी को 165 पर समेट दिया।    हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

आदित्य के अलावा, विदर्भ के लिए केरल की दूसरी पारी में रजनीश गुरबानी ने दो विकेट लिए। इसके अलावा, अक्षय वखारे और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता हासिल हुई। इस मैच में आदित्य और गुरबानी ने विदर्भ के लिए कुल सात-सात विकेट लिए। गुरबानी को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement