मुंबई, 04 मई (CRICKETNMORE) । दिल्ली डेयरडेविल्स के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को भरोसा है कि उनकी टीम आईपीएल आठ के प्ले ऑफ में जगह बनाने में सफल रहेगी।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पूर्व श्रीलंका के कप्तान मैथ्यूज ने कहा, हम मुंबई के खिलाफ (23 अप्रैल को दिल्ली में) काफी अच्छा खेले। हमें मुंबई के खिलाफ (कल वानखेड़े स्टेडियम में) और मुंबई में खेलने का एक और मौका मिलेगा। हमें दौड़ में बने रहने के लिए जीत की जरूरत है। टूर्नामेंट में अब भी कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा, किसी का भी बुरा दिन हो सकता है। मुंबई के लिए बुरा दिन हो सकता है।
हमें अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा। राजस्थान रायल्स के खिलाफ यहां पिछले मुकाबले में खराब क्षेत्ररक्षण पर मैथ्यूज ने कहा, मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण के कारण हमने मैच गंवाया। मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट में दिल्ली का सबसे खराब क्षेत्ररक्षण था। मुझे लगता है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। हमें जल्द वापसी करनी होगी।
एजेंसी