आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और अपने 8 में से 6 मैच जीतकर वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। इस सीजन टीम की सफलता में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अहम भूमिका निभाई है और आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वो जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं।
उनके अभ्यास सेशन से उनका एक वीडियो भी सामने आया है जहां उनके साथ मजेदार घटना घटी। जब राहुल नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय उनका बल्ला आधा टूट गया। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि डीसी के कप्तान अक्षर पटेल भी राहुल का बैट टूटने पर मजे लेते हुए नजर आए। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।
It hurts more than a break up but trust Bapu to make it funny pic.twitter.com/dahkrwz87k
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 24, 2025
अगर राहुल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 42 गेंदों में 57 रन बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। राहुल ने लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में अर्धशतक जड़ा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। राहुल ने आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा छुआ और इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज 130 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। वार्नर ने 135 पारियों में 5000 रन का आंकड़ा छुआ था।