Sarfaraz Khan Wedding: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने गुपचुप अंदाज़ में शादी कर ली है। जी हां, सरफराज खान नेे कश्मीरी गर्ल रोमाना जहूर को अपना जीवनसाथी बना लिया है। सरफराज के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं और इन तस्वीरों और वीडियोज़ में ये जोड़ी बेहत खूबसूरत नजर आ रही है।
सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, आईपीएल में भी सरफराज अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं और ये भी एक कारण है कि उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में क्या शादी के बाद उनकी किस्मत बदलती है ये देखना दिलचस्प होगा। वैसे सरफराज ने ऐसे गुपचुप अंदाज में शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया है, आप भी उनकी इस लव स्टोरी के बारे में जानना चाहेंगे तो चलिए आपको बताते हैं सरफराज और रोमाना की कहानी कैसे शुरू हुई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज खान और रोमाना जहूर की मुलाकात दिल्ली में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। जिसके बाद ये दोनों पहले दोस्त बने और फिर देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई। कश्मीर की रहने वाली रोमाना दिल्ली में एमएससी कर रही थी लेकिन पढ़ाई के दौरान ही वो सरफराज को अपना दिल दे बैठीं। इसके बाद दोनों ने इस बारे में अपने परिवार वालों को बताया और फिर दोनों के परिवार भी इस निकाह के लिए राज़ी हो गए।
Alhamdulillah married pic.twitter.com/BMMRkmhjWV
— sarfaraz khan (@sarfarazkhan977) August 7, 2023