एलिस कैपसी (Alice Capsey) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स वुमेन (Delhi Capitals Women ) ने मंगलवार (21 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत से साथ दिल्ली कैपिटल्स लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल मे टॉप पर रही और उसने 26 मार्च को होने वाले फाइनल में सीधे एंट्री कर ली है। एलिमिनेटर मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। कैपसी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। ताहलिया मैक्ग्राथ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 36 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए एलिस कैपसी ने तीन विकेट, राधा यादव ने दो और जेन जॉनसन ने एक विकेट हासिल किया।
Delhi Capitals are through to the final of the inaugural edition of the Women's Premier League!#WPL23 #DelhiCapitals #MumbaiIndians #UPW pic.twitter.com/PEsPI2OG0M
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 21, 2023