Delhi Capitals Record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 32वां मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा जो कि बीते बुधवार, 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि इस मैच में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 12 रनों का लक्ष्य हासिल करके धूल चटाई जिसके साथ ही अब उन्होंने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सुपर ओवर मैच खेलने वाली टीम और सबसे ज्यादा सुपर ओवर मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने ऐसा करते हुए 5 मैच खेले हैं जिसमें से वो 4 मैचों में जीते हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम मौजूद है जिन्होंने आईपीएल के इतिहास मे अब तक 4 सुपर ओवर मैच खेलते हुए 3 में जीत हासिल की है।
Most Super Overs wins in IPL history
— All Cricket Records (@Cric_records45) April 16, 2025
4* – Delhi Capitals (5 Super Overs)
3 – PBKS (4 Super Overs)
2 – MI (4 Super Overs)
2 – RR (4 Super Overs)
2 – RCB (3 Super Overs)
1 – KKR (4 Super Overs)
1 – SRH (4 Super Overs)
0 – CSK (1 Super Over)
0 – GL (1 Super Over) pic.twitter.com/4ciEtQfly0
ये भी जान लीजिए कि आईपीएल के इतिहास में अब तक 15 मैचों में सुपर ओवर खेले गए हैं जिसका सिलसिला साल 2009 यानी आईपीएल के दूसरे सीजन में शुरू हुआ था। IPL के पहले सुपर ओवर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने केप टाउन के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए धूल चटाई थी।