आईपीएल 2024 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होने वाला है। अपना पिछला मुकाबला जीतकर दिल्ली के हौंसले बुलंद हैं और वो अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे। इस मैच में दिल्ली की टीम हरियाणा के ऑलराउंडर सुमित कुमार को भी शामिल कर सकती है क्योंकि सुमित इस टीम के लिए वही कर सकते हैं जो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम और अपनी फ्रेंचाईजी के लिए करते हैं।
जी हां, सुमित एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और निचले क्रम में आकर लंबे-लंबे छक्के लगाने का माद्दा रखते हैं। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने सुमित का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अपने क्रिकेटर बनने की कहानी बयां कर रहे हैं। सुमित ने बताया है कि उनके माता पिता की बदौलत ही वो क्रिकेटर बन पाए हैं और वो किसी और को नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को अपना आइडल मानते हैं।
इस वीडियो में अपनी कहानी बयां करते हुए सुमित कहते हैं, 'मेरा नाम सुमित कुमार है, मैं गुड़गांव से आता हूं। मेरी उम्र 28 साल है। मेरी क्रिकेट की शुरुआत वैसे ही हुई जैसे इंडिया में होती है, मैंने गली में खेलते हुए अपनी शुरुआत की और बाद में पापा ने अकैडमी में जॉइन करवाया। मम्मी और पापा की वजह से ही मैं क्रिकेट खेल पाया। मैंने अंडर-16 और अंडर-19 नहीं खेला और सीधा अंडर- 23 खेला। पहले सीजन में तो मैं सिर्फ 2 मैच खेलकर ड्रॉप हो गया और उसके बाद अगले सीजन में मैं और भी मेहनत करके आया। उस सीजन में मैंने 650 रन बनाए और 14-15 विकेट लिए और उसके बाद फिर मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी डेब्यू किया।'