Anrich Nortje (Twitter)
18 अगस्त,नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिस वोक्स की जगह साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को आईपीएल 2020 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
क्रिस वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन वोक्स ने इस साल आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। वोक्स ने ऐसा इसलिए किया था ताकि वो इंग्लैंड टीम को अपनी सेवाएं दे सकें। लेकिन अब दिल्ली ने उनके बदले नॉर्टजे के साथ करार कर लिया है।
आपकों बता दें कि नॉर्टजे को पिछले साल कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने खरीदा था लेकिन इंजरी के कारण वो आईपीएल 2019 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि इस बार वो बिल्कुल फिट है और दिल्ली टीम को अपनी सेवाएं देंगे।