Anrich Nortje (Twitter)
नई दिल्ली, 18 अगस्त| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की। नॉर्टजे अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह लेंगे। वोक्स ने इंग्लिश सीजन के लिए खुद को फिट रखने के लिए आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट से फिर से शुरू होने के बाद वह अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं।
नॉर्टजे इससे पहले पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। लेकिन कंधे की चोट के कारण उन्हें आईपीएल में पदार्पण करने का मौका नहीं मिला था।
नॉर्टजे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, " पिछले सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली से जुड़ने को लेकर मैं काफी उत्सुक हैं।"