Advertisement

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को किया टीम में शामिल,मिली इस खिलाड़ी की जगह

नई दिल्ली, 18 अगस्त| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की। नॉर्टजे अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह...

Advertisement
Anrich Nortje
Anrich Nortje (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 18, 2020 • 02:13 PM

नई दिल्ली, 18 अगस्त| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की। नॉर्टजे अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह लेंगे। वोक्स ने इंग्लिश सीजन के लिए खुद को फिट रखने के लिए आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट से फिर से शुरू होने के बाद वह अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 18, 2020 • 02:13 PM

नॉर्टजे इससे पहले पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। लेकिन कंधे की चोट के कारण उन्हें आईपीएल में पदार्पण करने का मौका नहीं मिला था।

Trending

नॉर्टजे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, " पिछले सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली से जुड़ने को लेकर मैं काफी उत्सुक हैं।"

उन्होंने आगे कहा, " टीम में मौजूद युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण और बेहतरीन कोचिंग सेटअप के कारण यह मेरे लिए सी3खने का अच्छा मौका होगा। दिल्ली मैनेजमेंट द्वारा मुझे यह मौके देने के लिए मैं उनका आभारी हूं।"

26 वर्षीय नॉर्टजे ने 2019 में भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 19, सात वनडे मैचों में 14 और तीन टी 20 मैचों में दो विकेट लिए हैं।

आईपीएल का 13वां सीजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। टूनार्मेंट का आयोजन यूएई के तीन मैदानों-अबू धाबी, दुबई और शारजाह में किया जाएगा। इसका फाइनल 19 सितंबर को होगा।

Advertisement

Advertisement