Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को हार के बाद एक औऱ बड़ा झटका, लगा 12 लाख रुपये जुर्माना 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। धीमी ओवर गति के लिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 30, 2020 • 08:56 AM
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer (Image Credit: IANS)
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। धीमी ओवर गति के लिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर की दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 20 ओवरों को पूरा करने में निर्धारित समय से 23 मिनट ज्यादा लिए थे। 

Trending


आईपीएल ने एक बयान जारी कर कहा, “ आईपीएल के नियमों के मुताबिक यह ओवर रेट संबंधी टीम का पहला अपराध है इसलिए अय्यर पर 12 लाख का जुमार्ना लगाया गया है।"

अय्यर इस मुकाबले में बल्ले से कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए और 17 गेंदों में 21 रन ही बना पाए। इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। तीन मैचों मे यह टीम की पहली हार है। उसने इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी।

हैदराबाद से मिले 163 रनों के लक्ष्य के सामने दिल्ली पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।

दिल्ली अपना अगला मुकाबला 3 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शारजाह में खेलेगी।
 


Cricket Scorecard

Advertisement