Delhi Capitals vs Chennai Super Kings head to head record and probable xi (Image Source: Google)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ सोमवार को जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। सीएसके के 12 मैचों में 18 पॉइंट्स हैं और वह टेबल में शीर्ष पर है जबकि दिल्ली के भी इतने ही पॉइंट्स हैं और वह दूसरे नंबर पर है।
सीएसके की ओर से पिछले मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान के खिलाफ 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे।
धोनी ने मैच के बाद रुतुराज की सराहना करते हुए कहा था, "रुतुराज की पारी शानदार थी। जब आप मैच हारते हैं तो सही चीजें ढक जाती है लेकिन उनकी पारी बेहतरीन थी। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें 190 के स्कोर तक पहुंचाया।"