Delhi capitals won the toss and opted to bowl first against Kolkata Knight Riders (Image Credit: BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 42वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें पूरी तरह से बरकरार हैं। दोनों टीमों के बीच हुए इससे पहले मैच में दिल्ली को जीत मिली थी।
इन दोनों के पिछले मैचों की बात की जाए तो, कोलकाता को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने हराया था और दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब ने।
कोलकाता ने इस मैदान पर 10 मैचों में से पांच जीते हैं और पांच हारे हैं जबकि दिल्ली को इस मैदान पर अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।