राहुल द्रविड़ बने दिल्ली डेयरडेविल्स के मैंटोर
7 फरवरी, दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान बल्लेबाज और अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2016 आईपीएल के लिए टीम का मैंटोर नियुक्त किया है। एक न्यूज चैनल के रिपॉर्ट के
7 फरवरी, दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान बल्लेबाज और अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2016 आईपीएल के लिए टीम का मैंटोर नियुक्त किया है। एक न्यूज चैनल के रिपॉर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ इस साल आईपीएल में दिल्ली के टीम के मैंटोर होगें। आपको बता दे कि इससे पहले द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मैंटोर के पद पर रहे थे।
राहुल द्रविड़ इस समय अंडर 19 क्रिकेट के कोच की भूमिका में हैं ।
Trending
कुछ ही दिन पहले ही द्रविड़ को आईसीसी ने एंटी-करप्शन यूनिट के ओवरसाइट ग्रुप में भी शामिल किया गया है जो खिला़ड़ी की रिव्यू करता है। राहुल द्रविड़ को दिल्ली की टीम का मैंटोर इसलिए भी चुना गया है ताकि द्रविड़ का अनुभव दिल्ली की टीम को आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस के स्तर को उठा सके।
गौरतलब है कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 2012 के सीजन में प्लेऑफ में खेली थी तो वहीं 2008 और 2006 के आईपीएल सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन इसके बाद से दिल्ली की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था और 2015 में दिल्ली 7वें नंबर पर रही थी तो वहीं 2014 में 8वें और 2013 में 9वें स्थान पर रही थी।
2016 के आईपीएल नीलामी में दिल्ली की टीम ने पवन नेगी, संजू सैमसन, जैसे खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल किया है।