Advertisement

पंजाब को हराकर जीत की राह पर वापस लौटना चाहेगी दिल्ली

आइपीएल के आंठवें संस्करण में मुश्किल दौर से गुजर रही दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना कल किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। दिल्ली ने फिरोजशाह

Advertisement
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 30, 2015 • 09:12 AM

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आइपीएल के आंठवें संस्करण में मुश्किल दौर से गुजर रही दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना कल किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला पर लगातार हार का सिलसिला मुंबई को हराकर तोड़ा था लेकिन इसके बाद रायल चैलेंजर्स बंगलुरु ने उसे 10 विकेट से हराया। रिकॉर्ड 16 करोड़़ में खरीदे गए युवराज सिंह दिल्ली के लिये कोई कमाल नहीं कर सके हैं। इसके अलावा एक ईकाई के रूप में टीम बुरी तरह फ्लाप रही है। जहीर खान चोट के कारण खेल नहीं पा रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 30, 2015 • 09:12 AM

टीम प्रबंधन ने हालांकि उनके कल खेलने का संकेत दिया है। शुरूआत में दिल्ली ने कुछ करीबी मुकाबले गंवाये जिनका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कप्तान जेपी डुमिनी और श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। दोनों ने सात मैचों में 200 के करीब रन बनाये हैं जबकि मयंक अग्रवाल 150 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में इमरान ताहिर 13 विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के आशीष नेहरा के साथ शीर्ष पर हैं। बाकी गेंदबाजों को विकेट भले ही नहीं मिले हो लेकिन विरोधी बल्लेबाजों को अच्छी चुनौती देने में वे कामयाब रहे हैं।

Trending

दिल्ली ने अभी तक तीन जीत दर्ज की है जिनमें से एक दो सप्ताह पहले पुणे में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली। अब पंजाब की टीम बदला चुकता करना चाहेगी। पिछले साल की उपविजेता पंजाब टीम सिर्फ दो मैच जीतकर अंकतालिका में सबसे नीचे है। इनमें से एक जीत राजस्थान रायल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में मिली। वीरेंद्र सहवाग और ग्लेन मैक्सवेल चल नहीं सके हैं और उन्हें बाहर करने का भी कोई फायदा नहीं हुआ।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली डेयरडेविल्स : जेपी डुमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मनोज तिवारी, क्विंटन डिकाक, इमरान ताहिर, नाथन कूल्टर नाइल, एंजेलो मैथ्यूज, गुरिंदर संधू, ट्रेविस हेड, एल्बी मोर्कल, मार्कस स्टोइनिस, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, जहीर खान, शाहबाज नदीम, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, सी एम गौतम, श्रीकर भरत, केके जियास, डोमीनिक मुथुस्वामी।

किंग्स इलेवन पंजाब : अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, बूरान हेंडरिक्स, डेविड मिलर, जार्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जानसन, परविंदर अवाना, रिषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिधिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर।

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement