IPL 10: दिल्ली के दिलेरों को रौंदकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेंगे पुणे के सुपरजाएंट
नई दिल्ली, 11 मई (CRICKETNMORE)| राइजिंग पुणे सुपरजाएंट शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उसके घर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेंगे। दोनों टीमें फिरोजशाह कोटला मैदान पर आमने-सामने
नई दिल्ली, 11 मई (CRICKETNMORE)| राइजिंग पुणे सुपरजाएंट शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उसके घर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेंगे। दोनों टीमें फिरोजशाह कोटला मैदान पर आमने-सामने होंगी। दिल्ली की टीम के लिए यह मैच सम्मान बचाने का मौका मात्र है क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
पुणे आठ टीमों की अंकतालिका में 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम दिल्ली के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दो अंक लेकर प्लेऑफ में जाने की कोशिश करेगी। दो अंक के साथ वह शीर्ष स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस के साथ आ जाएगी और नाक आउट राउंड में जगह पक्की हो जाएगी।
Trending
दिल्ली की टीम इस संस्करण में एक बार फिर अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाई। उसके पास कागजों पर सबसे मजबूत गेंदबाजी थी, लेकिन मैदान पर वह इसका फायदा नहीं उठा सकी।
उसकी बल्लेबाजी भी लगातार अच्छी नहीं रही। दिल्ली ने हालांकि अपने पिछले मैच में गुजरात लायंस को बुधवार को दो विकेट से मात दी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
दिल्ली ने गुजरात द्वारा रखे गए 196 रनों के लक्ष्य को श्रेयस अय्यर (96) की बेहतरीन पारी के दम पर हासिल कर लिया।
पुणे की टीम इस मैच में अपने विजय क्रम को जारी रखना चाहेगी। उसके युवा सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने इस टूर्नामेंट में अभी तक लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मेहमान टीम इस मैच में उनसे एक और अच्छी पारी की उम्मीद करेगी। उनके अलावा पुणे की बल्लेबाजी कप्तान स्टीवन स्मिथ, मनोज तिवारी, महेंद्र सिंह धौनी और बेन स्टोक्स पर निर्भर करेगी।
हालांकि, अजिंक्य रहाणे के बल्ले का शांत रहना पुणे के लिए चिंता का विषय है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
गेंदबाजी में जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेग स्पिनर इमरान ताहिर और वॉशिंगटन सुंदर ने भी पुणे की गेंदबाजी को मजबूती दी है।
टीमें :
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, महेंद्र सिंह धौनी, अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसिस, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, ईश्वर पांडे, एडम जाम्पा, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चहर, उस्मान ख्वाजा, मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, राहुल चहर, डेनियल क्रिस्टियन, लॉकी फग्र्यूसन, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, राहुल त्रिपाठी और इमरान ताहिर।
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान, मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट, मार्लोन सैमुअल्स।