एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में क्विंटन डि कॉक के शानदार शतक और करूण नायर ने नाबाद अर्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने बड़े स्टार्स से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 7 विकेट से हरा दिया। 192 का विशाल टारगेट हासिल करते हुए दिल्ली को मिली इस जीत में कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स बने। आइए इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर..
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक आईपीएल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। डि कॉक ने 23 साल 122 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। उनसे कम उम्र में सिर्फ मनीष पांडे (19 साल 253 दिन) ने शतक लगाया है।
सितारों से भरी आरसीबी के खिलाफ दिल्ली की यह जीत स्पेशल है। दिल्ली की टीम को बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल में 6 साल बाद जीत हासिल हुई है। इससे पहले 2010 में दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी बार हराया था।