Sourav Ganguly (IANS)
कोलकाता, 31 अक्टूबर| बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि तीन नवम्बर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ होने वाला टी-20 मुकाबले के अब रद्द करने की कोई सम्भावना नहीं है। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए इस मैच को रद्द करने या फिर कहीं और स्थानांतरित करने की मांग जोरों पर थी।
गांगुली ने हालांकि कहा कि बोर्ड दिवाली के बाद आयोजन स्थलों के चयन को लेकर सावधानी बरतेगा।
गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने दिल्ली में अधिकारियों से बात की है। हम मैच के समय पर आयोजित होने की उम्मीद कर रहे हैं। अंतिम समय में यह मैच रद्द नहीं किया जा सकता।"