Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान

12 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 12 सदस्य वेस्टइंडीज टीम का एलान कर दिया है। टीम में पूर्व कप्तान औऱ विकेटकीपर दिनेश रामदीन को जगह

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 12, 2016 • 12:19 PM
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान ()
Advertisement

12 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 12 सदस्य वेस्टइंडीज टीम का एलान कर दिया है। टीम में पूर्व कप्तान औऱ विकेटकीपर दिनेश रामदीन को जगह नही दी गई हैं वहीं भारत के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले सहाई होप को भी सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया है। रामदीन की जगह 24 वर्षीय शेन डाउरिच को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सिलेक्टर्स ने अनकैप्ड बल्लेबाज ऑलराउंडर रोस्टन चेस को टीम में जगह दी जिन्होंने मौजूदा घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। चेस ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.87 की औसत से बनाए और शानदार गेंदबाजी भी की है। मेजबान टीम ने अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच को जगह नही दी है। जबकि लेग-स्पिनर देवेन्द्र बिशु 12 सदस्यीय टीम में जगह हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

Trending


भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है। 

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट (उप-कप्तान), देवेन्द्र बिशु, जेर्मेन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), शेनन गैबरिएल, लिओन जॉनसन, मार्लोन सैमुएल्स

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS